राजसमंद (राव दिलीप सिंह) स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिये समुदाय को साथ लेकर लू तापघात से बचाव के उपाय बताये तथा अन्य मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू के लिये आमजन को जानकारी देवे तथा घर तथा घर के आस पास मच्छरो को पनपने से रोकेने के लिये प्रेरित करे। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने खमनोर में आयोजित विभागीय ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में दिये।
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम में गांव स्तरीय विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो का सहयोग लेवे तथा समुदाय का एन्टीलार्वा गतिविधियों, प्रति रविवार को आयोजित किये जा रहे ड्राई डे में सक्रीय सहयोग लेवे, मच्छरो के लार्वा का प्रदर्शन करें , ड्राई डे के आयोजन में लोगो को पानी के पात्र, टंकी, कुलर, परिण्डे, मटकी, बर्तनो को पूरी तरह धोकर सुखाने के लिये प्रेरित करे तथा प्रत्येक घर में भ्रमण कर उनको एन्टीलार्वा गतिविधियों में शामिल करे।
बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार कल्याण कार्यक्रम, गैर संचारी रोगो की रोकथाम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमो की समीक्षा की तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को सैक्टर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से विभिन्न कार्यक्रमो की समीक्षा एवं मोनिटरिंग के लिये निर्देशित किया ।
बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार ने ब्लॉक में अब तक विभिन्न कार्यक्रमो में प्राप्त उपलब्धीयों की जानकारी दी । बैठक में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार के साथ ही खमनोर ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थी।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये विडियो कॉन्फ्रेन्स
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य भवन से सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सम्बोधित करते हुए सभी को सजग रहने तथा एन्टी लार्वा गतिविधियों को पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पादित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने गर्मियों में लू - तापघात एवं अन्य गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण की चिकित्सा संस्थानो पर तैयारीयों एवं अब तक की गई कार्यवाही को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।